सुपौल। जिला जदयू उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद यादव के राघोपुर स्थित आवासीय परिसर में गुरूवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की एक बैठक भाजपा नेता प्रो बैद्यनाथ भगत की अध्यक्षता में की गयी। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किए जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर चर्चा किया गया। साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है। जिसे लेकर पार्टी के निर्देशानुसार अब विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसी को लेकर सभी एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। ताकि सभी कार्यकर्ता अब सक्रीय होकर अब लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुट सके। वक्ताओं ने कहा कि एनडीए सरकार और मोदी जी के नेतृत्व में देश में पिछले दस वर्षों में काफी विकास हुआ है और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण सम्पूर्ण देश के लोग लाभान्वित हुए हैं। मौके पर प्रो कमल यादव, उमेश गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल चांद, लालदेव यादव, मित्तन यादव, आकाश कुमार सिंह, विभाष यादव, भरत सिंह, पूनम देवी, मनोज यादव, विपिन कुमार साह, सीताराम गुप्ता, जगन्नाथ चौधरी, प्रदीप कुमार सेन, कुशेश्वर साह सहित अन्य मौजूद थे।
राघोपुर : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं