सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में एक 18 वर्षीय युवक की पंखे से लटकती लाश सोमवार की सुबह मिली। बताया जा रहा है कि मृतक ने गले में मफलर बांध कर पंखे से लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही नव पदस्थापित थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। वहीं लाश क़ो पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी ललित पासवान का पुत्र 18 वर्षीय अमलेश पासवान के रूप में की गई। मृतक के दादा चन्द्रिका पासवान ने बताया कि उसका पोता अमलेश रात क़ो खाना खाकर सोने चला गया था। सुबह जब आठ बजे तक नहीं जगा तो उसे जगाने का प्रयास किया गया तो घर के भीतर से कोई आवाज नहीं आयी। घर का दरवाजा तोड़कर अंदरे प्रवेश करने पर देखा कि अमलेश की लाश पंखे से लटक रहा है। बताया कि मृतक के पिता ललित पासवान बंगलौर में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता है। जिसे घटना की सूचना दी गई है।
थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि गले मे फंदा लगाने से युवक की मौत प्रतीत हो रहा है। मृतक के गले में दाग़ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। बताया कि अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अगले महीने मार्च में मृतक की शादी होने वाली थी। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुशहरु शर्मा, पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद साह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं