सुपौल। संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से छातापुर प्रखंड राजद ने संगठन का विस्तार करते हुए घीवहा पंचायत निवासी रूपेश कुमार को पार्टी का कार्यकारी पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं संतोष कुमार यादव को युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी तथा युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के द्वारा उक्त मनोनयन पत्र संबंधितों को प्रदान किया गय। मौके पर पूर्व मुखिया अनुरंजन प्रसाद यादव, उदित नारायण यादव, कमलेश्वरी मुखिया मौजूद थे। उपस्थित नेताओं ने मनोनयन पश्चात दोनों ही पंचायत अध्यक्षों को शुभकामनायें दी। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की अपेक्षा जताते पंचायत कमेटी का गठन कर अधोहस्ताक्षरी को इसकी सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। वहीं कार्यकारी पंचायत अध्यक्ष रूपेश कुमार ने पार्टी में जिम्मेवारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी गई है। उसके कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं