सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बनैलीपट्टी, परमानंदपुर, बलभद्रपुर व कुशहर पंचायत के गांवों का दौरा क्षेत्रीय विधायक नीरज बबलू ने गांव चलो अभियान के तहत प्रवास किया। इस क्रम में विधायक श्री सिंह ने विभिन्न गावों के ग्रामीणों से मिलकर भारत सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। वहीं इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं को भी जाना। परमानंदपुर पंचायत के जीरवा वार्ड नंबर 03 में संत रविदास जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। बलभद्रपुर में कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज में भी विधायक शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। विधायक श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर गांव चलो कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें कार्यकर्त्ता गांव जा रहे हैं गांव में प्रवास भी कर रहे हैं। मंदिर, मठ, मस्जिदों में जाकर लोगों से विकास की योजना की जानकारी ली जा रही है। इसके आलावा केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बसंतपुर पूर्वी आशीष कुमार देव, गोपाल आचार्य, केशव कुमार मेहता, गणेश यादव, सुरेंद्र मेहता, नंदकिशोर मेहता, गोपाल मंडल, बिलास मेहता, गंगा मेहता, मुसहरु शर्मा, रमेश मेहता, संदीप पोद्दार, पिंकू चौधरी, घनश्याम चौधरी सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पंचायत के लोग शामिल थे।
बसंतपुर : विभिन्न गांवों का दौरा कर उनकी समस्याओं को जान रहे भाजपा नेता सह विधायक नीरज बबलू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं