सुपौल। मुस्लिम युवा क्रिकेट क्लब सोनापुर-गढ़ौवा के तत्वावधान में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के गढ़ौवा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ राजद नेता सह छातापुर विस के पूर्व प्रत्याशी डॉ विपिन कुमार सिंह ने किया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान राजद नेता कहा कि खेल शारीरिक रूप से फिट रखता है। साथ ही अनुशासन भी सिखाता है। खेल से भाईचारा बढ़ता है। हर किसी को खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को मदद करने की बात कही। आयोजन समिति ने बताया कि यह टूर्नामेंट 24 फरवरी तक चलेगा। मौके पर राजद नेता रामचंद्र मेहता, अरविंद भारती, संजय मेहता, मो जलाउद्दीन अंसारी, मो अताउल्लाह अंसारी, क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष तबरेज आलम, उपाध्यक्ष शाहिद आलम, सचिव आजाद राही, कोषाध्यक्ष अंजार आलम, मो नसीमुद्दीन अंसारी, मो मजहर आलम, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र चौपाल सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
बसंतपुर : पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं