सुपौल। क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत विगत 05 दिनों से लगातार किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुबियाही, मौजहा, शिवपुरी, नौआबखार, मलाढ़, अंदौली पंचायतों का दौरा कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंगलवार को मलाढ़ व मेहासिमर पंचायत के विभिन्न गांवों में लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्या के निदान का आश्वासन दिया। मलाढ़ पंचायत के महादलित टोला में जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र में किये गये कामों की जानकारी लोगों से साझा की। मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र में अधिकतर काम तो कर ही लिया गया है। बांकी बचे कामों को भी आगामी सत्र में कर लिया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनके साथ किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश ठाकुर, उगन मंडल, सदानंद सदा सहित अन्य मौजूद थे।
किशनपुर : क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद ने लोगों से कहा-बांकी बचे काम आगामी सत्र में किया जायेगा पूरा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं