सुपौल। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर तिथि जारी की गयी है। जिसके तहत स्थानीय ललित नारायण स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य के आवास पर मंगलवार को स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा फार्म भड़ने को लेकर छात्र छात्राओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डीएन साह ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फॉर्म लिया जा रहा है। जिसमें छात्र छात्राओं को थोड़ी बहुत असुविधा हो रही है। चूंकि अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक की परीक्षा ली जा रही है, जिसके कारण कॉलेज परिसर में अभी धारा 144 लागू है और परीक्षा के समय ही विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड की परिक्षा की तिथि जारी कर दी गई। जिसके कारण छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म कॉलेज के प्राचार्य के आवास पर ही लिया जा है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के समूचित व्यवस्था की गई है। बताया कि 21 फरवरी तक आवेदन लिये जायेंगे।
वीरपुर : कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा होने के कारण स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा फॉर्म भरने छात्र-छात्राओं की प्राचार्य के आवास पर उमड़ रही भीड़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं