- जो हमें हक देगा उसे ही हम साथ देंगे - जीकेसी
सुपौल। जिले के प्रतापगंज अंतर्गत सुखानगर वार्ड नंबर 02 स्थित दिव्य ज्योति आवासीय संस्थान में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के बैनर तले स्थापना दिवस के मौके पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके निःसहाय एवं गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीकेसी के जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप लाल ने की।
जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप लाल ने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। जो देश और देश के बाहर सेवा भाव से कार्य करती है। कायस्थ समाज हर जाति और धर्म के प्रति उदार भाव रखता है। जिसमें कोई भेदभाव की भावना नहीं है। हमलोग पानी के समान हैं जो सभी के साथ हिल मिलकर कार्य करते हैं।
उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने स्वजातियों से अहंकार का त्याग कर आपस में मिलजुल कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। गरीब बच्चों के लिए आगे बढ़कर सहयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कायस्थ जातिवादी नहीं राष्ट्रवादी होता है।उन्होंने अपनी ओर से फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा उपलब्ध करने की बात की। इस मौके पर प्राण प्रकाश जी को मुख्य संरक्षक मनोनित किया गया। कार्यक्रम में जीकेसी जिला सचिव ब्रह्मदेव लाल दास, वरिष्ठ सदस्य प्रकाश प्राण, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शशांक राज श्रीवास्तव, सुरेश कर्ण, ज्योति कुमारी सहित संगठन के कई सदस्य और स्थानीय मौजूद रहें।


कोई टिप्पणी नहीं