Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तस्करी कर भारत से नेपाल ले जा रहे सामानों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक तस्कर को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित सामानों के साथ गिरफ्तार किया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 223/17 के क्षेत्र से प्रतिबंधित सामानों की खेप भारत से नेपाल जाने वाली है। सूचना के आलोक में इस बाबत एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया। सउपनि बिपन कुमार सहित 04 गश्ती दल उक्त स्थल पर निगरानी करने लगा। कुछ देर बाद गश्त दल ने देखा कि दो व्यक्ति साईकिल पर कुछ समान लेकर भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। विशेष गश्त दल द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो युक्त दोनों व्यक्ति समान व साईकिल छोड़कर भागने लगा। लेकिन गश्ती दल द्वारा एक तस्कर को पकड़ लिया गया। वहीं दूसरा तस्कर नेपाल प्रभाग की तरफ भाग निकला। गश्ती दल द्वारा पकड़े गये तस्कर व सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में बोरी से बीड़ी, तंबाकू, सफेद कपड़े सहित अन्य सामान बरामद किया गया। हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान कंकालिनी, सप्तरी, नेपाल निवासी रोहित कुमार महतो के रूप में की गयी। हिरासत में लिए गये तस्कर व सामान को सीमा शुल्क विभाग कुनौली को सुपुर्द कर दिया गया। 



कोई टिप्पणी नहीं