Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : ऑफिस के कर्मियों को मतदाता पहचान पत्र ससमय करने का दिया निर्देश

सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को उप डाकघर पिपरा परिसर में पोस्टमास्टर की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी शाखा पोस्ट ऑफिस के कर्मियों से मतदाता पहचान पत्र के वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में निर्देश दिया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जितनी संख्या में मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं को देने हेतु डाक के माध्यम से भेजा जाता है, उनको अविलंब सभी मतदाताओं को उपलब्ध करा दिया जाए। बताया कि कहीं-कहीं पर यह बात संज्ञान में आई है कि मतदाता पहचान पत्र पोस्ट ऑफिस में कई महीनों तक रखे रह जाते है। पहचान पत्रों का वितरण संबंधित मतदाताओं को पोस्टमैन के द्वारा नहीं किया जाता है। इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। इस संबंध में उप डाकघर पिपरा की जांच भी की गई एवं सभी अभिलेख को देखा गया। सभी शाखा डाक घर के कर्मियों से मतदाता पहचान पत्र अविलंब संबंधित मतदाताओं को वितरण करने का निर्देश दिया गया। कहा कि अभी हाल में ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान हजारों की संख्या में मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। इसलिए अभी प्रत्येक विधानसभा में हजारों की संख्या में मतदाता पहचान पत्र डाकघर के माध्यम से मतदाताओं को वितरित किया जाना है। इस हेतु सभी डाकघर को विशेष रूप से सतर्कता व निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता है। ताकि चुनावी वर्ष में कोई भी मतदाता मतदाता पहचान पत्र से वंचित नहीं रहे एवं मतदाता पहचान पत्र का प्रयोग करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करें। सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाना मतदान के प्रतिशत को भी बढ़ाने की दिशा में एक आवश्यक कदम है। इसलिए सभी डाककर्मी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में अपने कार्यों का निर्वहन करें। 



कोई टिप्पणी नहीं