Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसबिट्टी गांव में पूर्व सरपंच स्व रामदेव यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रवचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुपौल। सदर प्रखंड के बसबिट्टी गांव में सोमवार को पूर्व सरपंच स्व रामदेव यादव के आवास पर कबीर पंथ के अनुयायियों द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद संतों ने समाज के बीच कबीर विचार प्रकट किया तथा संदेश दिया कि समाज में यदि शांति चाहते हैं तो कबीर के विचार को अपनाना होगा। संत गंगा दास ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को सदगुरु कबीर साहेब के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। जीवन को सफल बनाने के लिए सत्संग जरूरी है। सत्संग से ही सत्य असत्य, अच्छे बुरे का निर्णय ले सकते हैं। कहा कि संसार में कोई विभूति के रुप में प्रख्यात हुए है, तो वह संत सतगुरु कबीर है। क्योंकि उन्होंने समाज के लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी है। साथ ही समाज के हित के लिए भी काम किया है। सत्संग के दौरान मानव कल्याण का मार्ग बताते हुए कहा कि संतों की वाणी मनुष्य अनुसरण कर सदमार्ग में चले तो उन्हें अवश्य ही मुक्ति मिलेगी। क्योंकि सत्संग के बिना मनुष्य को सद्ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती है। इसलिए मानव जीवन की सार्थकता को समझकर मनुष्य को भक्ति भजन से जुड़े रहने की जरूरत है। संतों ने कहा कि स्व रामदेव बाबू कबीर पंथ के अनुयायी थी। इस मौके पर संतों व अन्य लोगों ने पूर्व सरपंच के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संत गंगा दास, सुशील दास, अगहनु दास, जामुन दास, परमेश्वरी दास, बासदेव दास आदि ने भजन-कीर्तन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर पिपराहरी के सीताराम यादव, तेलवा के मनोज पासवान, बसबिट्टी के पप्पू ठरिया, दिघिया के प्रीतम, नकटा के रंजीत कुमार, प्रदीप भुसकुलिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में भुसकुलिया ललन यादव व डॉ विद्यानंद यादव मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं