सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के मुहरमपुर वार्ड नंबर 17 में सोमवार की अहले सुबह दो बच्चे की मां ने गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मो सद्दाम तथा उसकी 28 वर्षीया पत्नी सालिया रविवार की रात मछली बनाकर खाना खाया। खाना खाने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया। विवाद के बाद मो सद्दाम एवं उसकी पत्नी सालिया अलग-अलग कमरे में सोने चली गयी। रात्रि विवाद से गुस्साए सालिया ने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, राजू कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली ।तथा शव को पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। लेकिन मृतक के परिजन सहित मृतका के मायके वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
त्रिवेणीगंज : पति से मामूली विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं