Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : गलत मक्का बीज दिये जाने की शिकायत पर पांच सदस्यीय टीम ने खेत पर पहुंच कर की जांच

सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के विसनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 12 नाथबारी निवासी किसान मदनेश्वर मिश्र के लिखित शिकायत पर जिला से आये पांच सदस्यीय टीम ने विशनपुर शिवराम पंचायत में खेतों पर जाकर पैदावार की जांच की। करीब दो घंटे तक विभिन्न बिंदुओं पर जांच के बाद जांच टीम के पदाधिकारी वापस लौट गए। पांच सदस्यीय जांच टीम में वरीय कृषि वैज्ञानिक मिथिलेश कुमार राय, सुपौल अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार, वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, बीज निरीक्षक सहरसा निखिल कुमार और सहायक निदेशक पौधा संरक्षक सुपौल राजीव कुमार मौजूद थे। मालूम हो कि विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 12 नाथबारी निवासी मदनेश्वर मिश्रा ने कृषि विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया था कि स्थानीय जानवी एग्रो साइंसेज नाम की दुकान से उन्होंने 3355 मक्का के 80 किलो ग्राम बीज की खरीद की थी। जिसे अपने खेत में लगाया था। इस बीज में से मात्र 60 प्रतिशत ही अंकुरित हुआ। शेष बचे 40 प्रतिशत पौधा उगते ही कुछ समय बाद सूख गया। गलत बीज दिये जाने के चलते उन्हें पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ। बताया कि दूसरे बीज दुकान से लिए गए बीज का अंकुरण ठीक है। इसलिए मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जानी चाहिए। जांच टीम ने पूछे जाने पर बताया कि जांच की प्रक्रिया अभी जारी है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
 


कोई टिप्पणी नहीं