Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण, कैंप लगाकर प्रदान की गईं सेवाएँ

भागलपुर/पटना। भारत सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण शनिवार (17-02-2024) नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में पहुंची । यात्रा के माध्यम से दो विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया । नवगछिया के नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज नया टोला, शिव मंदिर वार्ड संख्या 8 तथा वार्ड संख्या 12 के मनियामोड़, राजेंद्र कालोनी के इलाके में पहुंची।


दोनों ही कार्यक्रमों में आम जनता के लिए नवगछिया नगर परिषद द्वारा क्षेत्र की आम जनता के लिए विभिन्न योजनाओं का कैंप लगाकर सेवाएँ प्रदान की गईं । इनमें उज्ज्वला योजना,आधार अपडेशन, पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत तथा पीएम आवास योजना प्रमुख थी। नवगछिया नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन द्वारा उपस्थित आम जनता को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । 
इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता का लक्ष्य हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक तरीके से आसानी से पहुंचे।
इस अवसर पर नगर निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लगभग 50 , उज्ज्वला के लिए 40 तथा आयुष्मान भारत के लिए लगभग 60 नए लाभार्थियों को जोड़ा गया । इस यात्रा के दौरान पीएम स्वनिधि योजना के अनेक लाभार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा प्रधानमंत्री तथा भारत सरकार का आभार व्यक्त किया । 
  स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गयी तथा दवा तथा परामर्श प्रदान किया गया । उज्जवला योजना का भी कैंप लगाकर स्थानीय जनता को लाभ पहुंचाया गया एवं जागरूक किया गया । स्वास्थ्य जांच टीम में तमन्ना परवीन एएनएम, तथा सुनीता कुमारी एएनएम शामिल थीं । 

यात्रा कार्यक्रम उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई तथा उन्हें प्रोत्साहित किया गया । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अरविंद कुमार यादव , राजीव कुमार चौरसिया तथा उमेश कुमार ने भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी । उज्ज्वला योजना के बारे में भी उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई ।


विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के एलईडी स्क्रीन से सुसज्जित विशेष रथ को देख कर आम लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो संदेश भी प्रचारित किया गया , साथ ही बिहार के विकास की कहानी भी वीडियो व आंकड़ों के माध्यम से प्रस्तुत की गई । 

इस अवसर पर सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने , भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गयी ।

कैंप में पंजाब नेशनल बैंक से महेश प्रसाद सिंह, यूनियन बैंक से श्रवण कुमार, कैनरा बैंक से विद्यापति ठाकुर आईडीबीआई बैंक की ओर से मतिउर रहमान, बैंक ऑफ इंडिया से शंभू कुमार, मनीष कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से मंटू कुमार उपस्थित थे। 



कल “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कहलगांव पहुंचेगी । कहलगांव में विषहरी स्थान, चौधरी टोला वार्ड संख्या 13 तथा किला दुर्गा स्थान वार्ड संख्या 17 में कैंप लगाकर सेवाएँ प्रदान की जाएंगी । इसके अलावा भागलपुर जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों – सुल्तानगंज, अकबरनगर , हबीबपुर, पीरपैंती तथा सबौर में भी यह यात्रा पहुंचेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं