सुपौल। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीआरसीसी में बुलाई गई। साथ ही अपने-अपने स्कूलों के मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा बनाए रखने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में खास कर दिव्यांग मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे की रैम्प एवं व्हीलचेयर इत्यादि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गए दिशा दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने-अपने विद्यालयों में जहां भी व्हीलचेयर नहीं है, वहां व्हीलचेयर खरीदना सुनिश्चित करें। ताकि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया किया अपने-अपने विद्यालयों में कमरों की स्थिति, फर्नीचर की स्थिति, पेयजल की सुविधा, शौचालय, साफ सफाई, विद्युत की व्यवस्था इत्यादि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में कई प्रधान अध्यापकों के द्वारा बताया गया कि उनके विद्यालय में सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध है एवं कुछ प्रधानाध्यापकों द्वारा जहां भी कमी है, उसे एक सप्ताह के अंदर पूरी कर लेने की बात कही गई।
मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को दिया निर्देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं