सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के बस स्टैंड के समीप रविवार की देर शाम मगरमच्छ मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया। रविवार की संध्या करीब 08 बजे वीरपुर बस स्टैंड मान सरोवर झील के निकट मगरमच्छ दिखते ही बस स्टैंड में खड़े यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। लगभग पौने घंटा विलंब से पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा। वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि यह इलाका कोशी का है। कोसी में कई प्रकार के जीव वास करते हैं, जिनमें अजगर एवं मगरमच्छ कभी-कभी स्थलीय भाग में आ जाते हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मियों के द्वारा उसे उचित जगह पर पहुंचा दिया जाता है। रेस्क्यू टीम ने वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार, वनपाल उपेंद्र मेहता, वनरक्षी मृत्युंजय कुमार, स्वेता कुमारी, चेतन कुमार एवं सुरक्षा कर्मी थे।
वीरपुर में मगरमच्छ मिलने से लोगों में मची अफरा-तफरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं