सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा एनएच 327 ई सड़क पर शुक्रवार को पथरा-बगही पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार युवक ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के नीचे आ जाने के कारण जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए सुपौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान नेपाल के न्यूरो हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार 12 बजे दिन की है। मृतक के पिता पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित बेला टोल वार्ड नंबर दो निवासी ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि उसका 18 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार इस बार मैट्रिक का परीक्षा देता। वह भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली में पढ़ता था। शुक्रवार को बाइक से विद्यालय एडमिट कार्ड लेने गया था। एडमिट कार्ड लेने के बाद पथरा स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने चला गया। जहां पेट्रोल पंप के समीप ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई बाइक सहित बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया और वह जख्मी हो गया। उपस्थित ग्रामीणों की सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सुपौल भेजा गया एवं इसकी सूचना घर वालों को दिया गया। पिता ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि तीन बेटे में मंझला था। शनिवार की सुबह एंबुलेंस से मृतक पप्पू का शव घर पहुंचा। मृतक के पिता ब्रह्मदेव मंडल के द्वारा मौत की सूचना पिपरा थाना को भी दिया गया। उसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद शव को सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद पप्पू का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। मृतक पप्पू की मां शव से लिपटकर रो रही थी। पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पिपरा : एटमिट कार्ड लेने विद्यालय जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं