सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के गणपतगंज बाजार में शुक्रवार की रात्रि एक साथ तीन दुकानों एवं तीन किराना के गोदामों में चोरी की घटना घटित हुई। जिसमें लाखों रुपये की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा चोरी की सूचना दिए जाने के बाद सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जिसके बाद सभी दुकानदारों ने राघोपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची राघोपुर पुलिस ने चोरी की जानकारी ली। जानकारी अनुसार चोरों ने इस दौरान गनपतगंज स्थित उषा किराना स्टोर, सीएन मेडिको, शर्मा वाच रिपयरिंग सेंटर की दुकान सहित 3 किराने दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। उक्त सभी घटनाएं गणपतगंज पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर घटित हुआ है। वहीं इस घटना के बाद बाजार के अन्य सभी व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
राघोपुर : तीन दुकान व तीन गोदाम का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों की चोरी की बड़ी घटना को दिया अंजमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं