सुपौल। संत शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाबा बुलंदी स्थान परिसर में एकल अभियान के अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पौद्दार की अध्यक्षता में मनाया गया। इस मौके पर श्री पौद्दार ने कहा कि संत रविदास जी ने आदर्श समाज और अच्छे राज्य की जो अवधारणा पेश की वह हुबहू हमारे संविधान के संकल्प जैसी है। उनकी यह चाह वासुदेव कुटुंबकभ की भावना से भी आगे ले जाती है। इस अवसर पर संभाग अभियान प्रमुख आमोद पासवान संभाग अभियान प्रमुख उत्तर बिहार राम आधार, आंचल दास, जगदीश मंडल, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं