सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के लालगंज बाजार से गुरुवार को एक पिस्टल एक कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी को भपटियाही थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि लालगंज बाजार के फूल कुमारी देवी ने पुलिस को सूचना दिया कि उसके जमीन में कुछ अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर जबरन घर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर लालगंज बाजार पहुंचा तो तीन चार अपराधी बाइक लगाकर खड़ा था। पुलिस को देखते ही दो अपराधी बाइक से भाग गया। जबकि दो अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसमें राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव के शातिर अपराधी आशीष कुमार के पास से एक पिस्टल और एक गोली बरामद किया गया। पुलिस ने आशीष कुमार और उसके साथी मुरली पंचायत के सियाराम यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद पुलिस ने फूल कुमारी देवी के आवेदन के आलोक में दोनों व्यक्ति के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 36/24 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशीष कुमार के विरुद्ध इससे पहले से भी भपटियाही थाना में केस दर्ज है।
सरायगढ़-भपटियाही : पिस्टल व कारतूस के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं