सुपौल। चार सूत्री मांगों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ शुक्रवार को समाहरणालय के समीप पुराने पुलिस लाइन परिसर में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन किया गया। इसके बाद 04 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम डीएम को समर्पित किया। डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि जहां कहीं भी सड़क बनाई जा रही है, उस सड़क में अवस्थित गैर मजरूआ खास भूमि के रैयतों को भी भूमि का उचित मुआवजा भुगतान किया जाय। सभी गरीब परिवार को पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराया जाय, सभी भूमिहीन परिवारों को 05 डिसमिल जमीन के साथ सरकार के द्वारा घोषित दो-दो लाख रुपये दिया जाय एवं केंद्र सरकार अविलंब रेल विभाग में युवाओं को पूर्व की तरह रोजगार देने की घोषणा करें और जल्द ही रोजगार उपलब्ध कराया जाय। महापंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
समाहरणालय के समीप महापंचायत का किया गया आयोजन, डीएम को सौंपा चार सूत्री मांगों का ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं