Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दिव्यांगजनों को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से वोटिंग करने हेतु दिखाया गया डेमो, 35 दिव्यांगजनों को दिया ट्राई साइकिल

सुपौल। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूक कार्यक्रम को लेकर शनिवार को समाहरणालय परिसर में दिव्यांगजनों को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से वोटिंग करने हेतु डेमो कराया गया। जिसमें लगभग 100 दिव्यांगजनों ने भाग लिया। उपस्थित सभी दिव्यागजनों को ईवीएम, वीवीपैट द्वारा वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान करने संबंधी आवश्यक पहचान पत्र, दस्तावेज की जानकारी दी। दिव्यांगजनों से पूछा कि आप सबों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है कि नहीं। सभी दिव्यांगजनों के द्वारा बताया कि उनलोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। वे लोग सभी चुनाव में मतदान करते हैं तथा आगे भी करेंगे। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पीडब्लूडी निर्वाचकों को सक्षम एप्प के बारे में जानकारी दिया। सक्षम एप्प के माध्यम से पीडब्लूडी निर्वाचकों को मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधा एवं मतदाता सूची में पंजीकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। जिला अंतर्गत कुल 12302 दिव्यांग (पीडब्लूडी) मतदाता हैं। जिसमें विधान सभावार 41-निर्मली में 1670, 42-पिपरा में 2112, 43-सुपौल में 2463, 44-त्रिवेणीगंज (अ०जा०) में 1972 एवं 45-छातापुर में 4085 दिव्यांग (पीडब्लूडी) मतदाता हैं। जिला स्तर पर दिव्यांग (पीडब्लूडी) निर्वाचकों की सुविधा, सहायता हेतु डिजिबिलिटी कॉर्डिनेटर के रूप में शशि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग की नियुक्ति की गई है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन (पीडबल्यूडी) निर्वाचकों में से कुल 35 दिव्यांगजनों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मोटराइज्ड ट्राई साईकिल वितरण किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुपौल, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सुपौल एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं