सुपौल। नगर पंचायत निर्मली सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली विक्रेता केंद्रों पर शनिवार को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर लोगों की भीड़ रही। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ साल पूर्व निर्गत आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों ने अपना-अपना पंजीयन करवाया। नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 06 स्थित डीलर सुरेश महतो ने बताया कि सुबह से ही शिविर लगाकर वंचित कार्डधारियों का कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। एसडीएम संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने जगह-जगह आयोजित शिविर स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। एसडीएम ने शिविर में मौजूद डीलर व कार्ड बना रहे कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आवेदक से एक रुपए भी नहीं लेना है। निःशुल्क कार्ड निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त है। मौके पर लालू कुमार महतो, अविनाश कुमार, आशीष कुमार, संजय महतो सहित अन्य मौजूद थे।
निर्मली : शिविर आयोजित कर लोगों को बनाया गया आयुष्मान कार्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं