सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन पिपराही बीओपी के जवानों ने विशेष नाका ड्यूटी के दौरान गुरूवार की दोपहर कोसी पूर्वी तटबंध के 7।80 किमी स्पर पर तस्करी के 41 किलोग्राम गांजा जब्त किया। हालांकि इस कार्रवाई में कारोबारी कोसी नदी में कूदकर फरार हो गया। जब्त किये गए गांजा को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोसी पूर्वी तटबंध के 7।80 किमी स्पर के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ भारी मात्रा में गांजे की तस्करी होने वाली है। इस अवैध तस्करी को रोकने के लिए एक विशेष नाका दल का गठन किया गया। सहायक उपनिरीक्षक बाबा सिंधु घोष के नेतृत्व में अन्य 05 का विशेष नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना होकर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद नाका दल ने देखा कि दो व्यक्ति नदी किनारे से सिर पर बोरी लिए नेपाल से भारत की तरफ आने की कोशिश कर रहे है। नाका दल को देखकर बोरी का सामान छोड़ दोनों व्यक्ति नदी में कूदकर फरार हो गए। इसके बाद नाका दल ने बोरी में रखे सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नाका दल को 41 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ, जिसे जब्त किया गया। आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद जब्त किए गए गांजा को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
तस्करी के 41 किलो गांजा बरामद, कोशी नदी में कूद कर फरार हुआ तस्कर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं