Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर की प्रतापगंज स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग




सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने प्रतापगंज रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव की मांग किया। साथ ही स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसका नेतृत्व पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने किया। श्री यादव ने बताया कि प्रतापगंज व प्रतापगंजवासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि जिस स्टेशन पर ब्रिटिश जमाने में ट्रेनें रुकती थी, प्रतापगंज जंक्ससन, माल गोदाम के साथ रेलवे पुलिस स्टेशन हुआ करता था। आज उसी स्टेशन पर सिर्फ और सिर्फ एक लोकल ट्रेनों का ठहराव कर विभाग कहीं न कहीं इस क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने के बजाए अपेक्षित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि छातापुर, त्रिवेणीगंज, बसंंतपुर तथा सिमराही के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिसकी दूरी प्रतापगंज स्टेशन से काफी कम है। जो कि कम समय के साथ कम खर्च में प्रतापगंज स्टेशन पहुंच कर और ट्रेनों को पकड़कर लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं।
   मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की तरक्की में रेल यातायात का बड़ा महत्व होता है। क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी उत्सुकता थी कि बड़ी रेल लाइन बनने के बाद देश के किसी भी राज्य में अब आसानी से आ जा सकेंगे। लेकिन लंबे समय अंतराल के बाद इंतजार खत्म होने के साथ लाखों लोगों को मायूसी मिली। सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर परिचालन शुरू तो हुआ। लेकिन प्रतापगंज में लोकल ट्रेनों को छोड़ लंबी दूरी यानि मेल/एक्सप्रेस की ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ। जिससे यहां की जनता अपने आपको अपेक्षित महसूस कर रहे है। धरना के दौरान सभी जनप्रतिनिधि व गणमान्य तथा आम नागरिकों ने एक श्वर में कहा कि कोशी क्षेत्र के विकास में प्रतापगंज हर एक दृष्टिकोण से सबसे बड़ा महत्व रखता है। अगर विभाग प्रतापगंज स्टेशन पर लंबी दूरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं करता है तो क्षेत्र के सभी जनता संवैधानिक व शांति ढंग से चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मौके पर उपप्रमुख कार्तिक भिंडवार, मुखिया प्रताप विराजी, महानंद पासवान, मनोज मरीक, अनिल यादव, कृष्ण कुमार मंडल, गोपाल मंडल, अनिल कुमार साह उर्फ टीपू, ब्रह्मदेव पासवान, प्रभु मंडल, सुखदेव पासवान, जयप्रकाश पासवान, उदय विराजी, बबलू गोईत, मजीद साफी, जगदीश जयंत, नरेश कुमार महतो, मनोज पँजियार उग्रदेवदास ,सुरेश दास, सकलदेव दास, वीरेंद्र यादव, बौआ भगत ,सुशील नांग, मो जफरुल होदा, उमेश यादव, सौरभ भगत, धीरेंद्र श्रीवास्तव, राजीव कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों आम नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं