- बसपा ने भूमिहीनों की मांग को लेकर डिग्री कॉलेज चौक पर दिया एक दिवसीय धरना
चंदन कुमार । सुपौल टाइम्स
सुपौल। जिला मुख्यालय अंतर्गत समाहरणालय के निकट डिग्री कॉलेज चौक पर बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन हुआ। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेश राम ने की। धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉक्टर धनोज कुमार, समस्तीपुर से सरोज सिन्हा, उजियारपुर से संतोष राय, बसपा के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, रोहित कुमार, जिला प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
धरना को संबोधित करते हुए डॉ धनोज कुमार ने कहा कि सुपौल जिला के स्थानीय लोग बांध के तराई क्षेत्र में रहते है। रहने के लिए इनकी अपनी कोई जमीन नहीं है। सरकार ने 5 डिसमिल जमीन देने का वादा किया था। वह अभी तक नहीं मिला है। जिन लोगों ने सरकार को चुना सरकार को बनाया उनके पास रहने के लिए अपनी भूमि नहीं है।
डॉ धनोज ने सरकार और प्रशासन से प्रत्येक भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन अविलंब दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज भी हजारों हजार गरीब भूमिहीन परिवार दूसरे की जमीन पर बसे हुए हैं। इस मौके पर काफी संख्या में भूमिहीन परिवार के लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं