"बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता" के नारों के साथ लोगों को दिलाया शपथ सुपौल। जीविका के प्रखण्ड परियोजना क्रियान्...
- "बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता" के नारों के साथ लोगों को दिलाया शपथ
सुपौल। जीविका के प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वन इकाई राघोपुर अंतर्गत राघोपुर, राम बिशनपुर, चंपानगर, परमानंदपुर, बायसी, पिपराही, धरहारा आदि पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा रैली निकालकर आमजनों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये जागरूक किया। इस रैली में बडी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। उत्साहित दीदियों ने बताया कि इस लोकसभा चुनाव में हमलोग अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालेंगे। जिससे हमें एक अच्छे नेतृत्वकर्ता मिल सके, जो हमारे समाज को बेहतर बनाए। कहा कि आपका एक-एक मत कीमती है, इसे बर्बाद नहीं होने दें। जीविका दीदियों ने स्लोगन व नारे लिखे हुए तख्तियां लहरा कर सभी से मतदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम के साथ नारों में खासकर "बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता" कार्यक्रम के दौरान जागरूकता को लेकर सभी को संकल्प दिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं