Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : कोशी पीड़ितों के सर्वांगीण विकास की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा किया प्रारंभ

सुपौल। कोसी पीड़ितों के आर्थिक और शैक्षणिक सहित सर्वांगीण विकास को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के साथ कोसी पद यात्रा प्रारंभ किया गया। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द गांव में ग्रामीणों की‌ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जाप अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि कोशी पीड़ितों की समस्याओं के समाधान को लेकर पदयात्रा निकाली गई है। यह पदयात्रा निर्मली प्रखंड के कुनौली, कमलपुर से कोसी तटबंध के भीतर विभिन्न गांवों के लोगों से संपर्क कर सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के औरही सनपतहा, इटहरी, झाझा, परवाहा, चिकनी, बनैनिया, बलथरवा, कटैया, भूलिया, गोरीपट्टी, कड़हरी, कल्याणपुर, वैसा, नोनपार, सिमरी, गोपालगढ़ी, रुपौली सहित किशनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में दौरा के तहत जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को सहरसा जिले के कोपड़िया में जनसंपर्क अभियान चलाकर नुक्कड़ सभा एवं पदयात्रा समापन किया जाएगा। पदयात्रा के माध्यम से मुख्य मांगें कोसी बराज से कोपड़िया तक कोशी नदी में इंजीनियरिंग दृष्टिकोण से पक्की नहर बनाया जाए, दोनों कोसी तटबंधों के भीतर की जमीन का लगान रसीद मालगुजारी प्रभाव से नि:शुल्क किया जाए, दोनों तटबंधों के भीतर के किसानों की खेतों में लगी सभी प्रकार के फसलों को नीलगाय, हिरण, सूअर आदि अन्य जंगली जानवरों से रक्षा के लिए तत्काल नियंत्रण के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग को यथाशीघ्र कार्रवाई करने सहित विभिन मांगें शामिल है। बैठक में बोधगया के भिकखु शीश मनी, अजीत मेहता, बिनोद ठाकुर, सुभाष मुखिया,दीपु मुखिया, राम धनी शर्मा, राकेश कुमार रंजन,मुरत लाल शर्मा, सुकराती शर्मा,सरस्वती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं