सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव वार्ड नंबर 08 में रंजीत सरदार की 26 वर्षीया पत्नी सुलेखा देवी ने आपसी विवाद में गुरुवार की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शुक्रवार की सुबह में सुलेखा देवी के दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने घर का दरवाजा तोड़ के देखा तो सुलेखा देवी साड़ी के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने महिला को फंदे से नीचे उतारा। बताया जाता है कि उसका पति रंजीत सरदार महाराष्ट्र में मजदूरी का काम करता है। घटना को लेकर भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका सुलेखा देवी के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को लाश सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है और मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन भी नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मृतका सुलेखा देवी को एक पुत्री मीना कुमारी 04 साल और पुत्र प्रिंस कुमार 02 साल का है। घटना को लेकर मृतका सुलेखा देवी के ससुर कदम लाल सरदार और सास फगुनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
सरायगढ़-भपटियाही : आपसी विवाद में महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं