सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बसंतपुर में आपदा एवं प्राथमिक उपचार पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हृदय अधात, हड्डी टूटने, रक्तस्त्राव, सर्प दंश से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स छात्र-छात्राओं को दी गई।
रेडक्रॉस सचिव राम कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के पहले घंटे को गोल्डन आवर बताया। इस समय उपलब्ध साधन से प्राथनीय उपचार कर जीवन बचाव किया जा सकता है। मौके पर हैंडवाश के प्रति भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के अनुसार 38% बीमारी हैंडवाश से दूर होता है। बताया कि नियमित रूप से हैंडवाश कर भोजन करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं