सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर वार्ड नंबर 10 में शनिवार की शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में एक घर समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार शनिवार की शाम राज कुमार सरदार के घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसके घर समेत उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें काफी तेज थी। समय रहते ही इस पर काबू पा लिया गया। नहीं तो अगल-बगल के घर को भी अपने आगोश ले लेता। अग्निपीड़ित राजकुमार सरदार के अनुसार इस घर में घर में रखा एक बाइक, अनाज, फर्नीचर, साइकिल, कपड़ा, बर्तन आदि सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना की सूचना संबंधित पंचायत के कर्मचारी को भी दी।
त्रिवेणीगंज : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में बाइक सहित लाखों का सामान जले
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं