सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ललितग्राम थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत्त युवक को हंगामा करते पकड़ कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार पियक्कड़ मिथिलेश कुमार भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 का निवासी बताया जा रहा है। ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है। पुलिस बल को भेजकर उक्त शराबी को गिरफ्तार किया गया। जहां ब्रेथ एनलाइजर से जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि की गयी। बताया कि शराबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।
छातापुर : शराब के नशे में हंगामा कर रहे शराबी धराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं