सुपौल। पीएचसी प्रतापगंज परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 72 गर्भवती महिलाओं को जांच कर दवा दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक रतीश झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच विशेष तौर पर की जाती है। उसके लिए अलग-अलग जगहों पर काउंटर लगाकर जांच के साथ दवा वितरण किया जाता है। बताया कि शिविर में मौजूद 72 महिलाओं में से एक भी जटिल महिलाएं नहीं पाई गई। कहा कि जांच के दौरान गर्भवती महिला के फेटल स्कोप से गर्भ में पल रहे बच्चों की जांच, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड शुगर जांच एवं एएनसी चेकअप आदि जांच एएनएम के द्वारा की गयी। जांच के बाद सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की दवा वितरण कर खाने की खुराक बताई गई। शिविर में मौजूद महिलाओं को अस्पताल की ओर से नाश्ता एवं पानी का बोतल मुफ्त में दिया गया। इस मौके पर डॉ नूर आलम, डॉ रुकैया आसमीन, बीएचएम रतीश कुमार झा, बीएएम शत्रुघ्न कुमार कारक, बीएमइ संजू कुमार, विजय कुमार तथा सभी एएनएम उपस्थित थी।
प्रतापगंज : शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं