सुपौल। सुपौल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने विद्युत दर के टैरिफ में किए गए दो प्रतिशत के छूट के लिए बिहार सरकार एवं विशेषकर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को धन्यवाद दिया है। सुपौल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली शुल्क में किसी तरह की वृद्धि नहीं की है। आयोग के इस निर्णय से सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से राहत मिलेगी। टैरिफ में दो प्रतिशत की कमी भी की गई है। बिजली वितरण कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली शुल्क में 3.03 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। आयोग ने कंपनियों के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। साथ ही बिजली शुल्क में कमी करने का भी आदेश दिया। कहा कि बिजली दरों में कमी का सकारात्मक प्रभाव राज्य के उद्योग एवं व्यवसाय पर पड़ेगा। वर्तमान में कॉमर्शियल एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर पड़ोसी राज्य से अधिक है। इस कारण प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाई हो रही है। जिसके लिये बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने भी बिहार सरकार से आग्रह कर के कहा है कि बिहार में बिजली शुल्क में इससे अधिक कमी की जानी चाहिए।
विद्युत दर में किए गए दो प्रतिशत के छूट का सुपौल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने किया स्वागत, ऊर्जा मंत्री को दिया धन्यवाद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं