सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में युवा निर्वाचकों के लिये 'मेरा पहला वोट देश के लिये' अभियान हेतु स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नये मतदाताओं को मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया. कार्यक्रम में शामिल करीब 155 छात्र-छात्राओं को टोपी तथा बैच दिया गया। डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विगत एक माह से चल रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालयों में युवा तथा नये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बताया कि यह कार्यक्रम जिले में अवस्थित सभी महाविद्यालय, अभियंत्रण महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, एएनएम कॉलेज आदि में 'मेरा पहला वोट देश के लिये' स्लोगन के साथ चलाया जा रहा है। बताया कि 16 मार्च को आईटीआई सुपौल, महिला आईटीआई सुपौल, एलएनएमएस कॉलेज वीरपुर व एएनएम कॉलेज वीरपुर, 17 मार्च को पारा मेडिकल कॉलेज सुपौल, 19 मार्च को एएनएम कॉलेज व जीएनएम कॉलेज सुखपुर, एएनएम कॉलेज त्रिवेणीगंज, हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली व एएनएम कॉलेज निर्मली 21 मार्च को एएलवाय कॉलेज त्रिवेणीगंज, ललित नारायण विज्ञान इंटर कॉलेज त्रिवेणीगंज, केएन इंटर कॉलेज राघोपुर, 02 अप्रैल को अभियंत्रण महाविद्यालय सुपौल में 12 बजे से 02 बजे तक कार्यक्रम चलाया जायेगा। मौके पर जिला स्वच्छता समन्यवक सोनम, डीआरसीसी प्रबंधक शैलेश कुमार, बीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे।
नये व युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक, दिलाया शपथ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं