सुपौल। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तृतीय चरण में 07 मई को सुपौल लोकसभा में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 01 मई में को दिन के 10:30 बजे निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित कॉलेज मैदान में एवं 02 मई को सिमराही के लखीचंद उच्च विद्यालय मैदान में दिन के 10 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जानकारी देते हुए जदयू महासचिव ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सभी कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के साथ स्थानीय सभी विधायक एवं प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष 01 मई को सुपौल में करेंगे प्रचार-प्रसार
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल 01 मई को सुपौल पहुंच रहे है। युवा जदयू की जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर युवा जदयू की टीम सुपौल लोकसभा के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार-प्रसार अभियान में तेजी लाया जायेगा।
02 मई को सुपौल गॉंधी मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चुनावी सभा
भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 02 मई को सुपौल के गांधी मैदान में दिन के 02 बजे पहुँँच रहे हैं। रक्षा मंत्री श्री सिंह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा में बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं नीरज कुमार बबलू सहित स्थानीय सभी विधायक एवं प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।
03 मई को उप मुख्यमंत्री और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे सभा
03 मई को दिन के 2:30 बजे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान राघोपुर प्रखंड के करजाइन मध्य विद्यालय मैदान में एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के पक्ष में सभा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं