सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर मतदाता जागरुकता हेतु मंगलवार को बीएसएस कॉलेज में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में पम्प ऑपरेटर के साथ बैठक की गयी। बैठक में सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा सुपौल जिला में निर्धारित मतदान की तिथि 07 मई को अपना मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी पम्प ऑपरेटर से अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पीएचईडी विभाग के उपस्थित लगभग 500 पम्प ऑपरेटर को संबोधित करते हुए अपील किया गया कि 07 मई को सबसे पहले अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को अपना मत का प्रयोग करने हेतु जागरुक करेंगे। कार्यक्रम के अवसर पर मतदाता जागरुकता से संबंधित गांव स्तर पर चलाये जा रहे जिले के विभिन्न विभाग कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, स्वच्छता, आईसीडीएस आदि का मतदाता जागरुकता से संबंधित स्टॉल भी लगा हुआ था। स्टॉल का जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तथा उपस्थित अन्य सभी पदाधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण भी किया गया। पर्यवेक्षण के दौरान स्टॉल पर उपस्थित संबंधित विभाग के कर्मियों द्वारा क्षेत्र में मतदाताओं को किये जा रहे जागरुक के संबंध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरुकता रथ के माध्यम से मतदाता जागरुकता से संबंधित ओडियो-विडियो भी चलाया गया।
डीएम द्वारा सभी पम्प ऑपरेटर को 07 मई को मतदान के दिन अपने कार्य क्षेत्र के प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं से अपने वोट का प्रयोग करने हेतु अनुरोध करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पम्प ऑपरेटर से भी जागरुकता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली गयी। पम्प ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि अभी तक उनलोगों के द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित जिला स्वीप कोषांग द्वारा उपलब्ध कराये गये पम्पलेट को घर-घर पहुंचा दिया गया है तथा उनसे 07 मई को अपना मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी पम्प ऑपरेटर द्वारा जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि मतदान के दिन सबसे पहले मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत का प्रयोग करते हुए डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को अपना मत का प्रयोग करने हेतु जागरुक करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा सभी पम्प ऑपरेटर को जानकारी दी गयी कि यदि आप लोगों का शत-प्रतिशत जागरुकता कार्यक्रम में इसी प्रकार का सहयोग जिला प्रशासन को मिलता रहा तो निश्चित रुप से सुपौल जिला का मतदान प्रतिशत अन्य जिला से बेहतर रहेगा। बैठक में अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं