सुपौल। प्रखंड कार्यालय परिसर में पशुपालन सह प्राथमिक पशु चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका नामांकन 25 अप्रैल तक प्रखंड कार्यालय परिसर में लिया जायेगा। जिसके बाद 08 मई से डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा। जानकारी देते प्रशिक्षण प्रभारी नरेश पाठक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मुर्गा, मछली तथा विदेशी नस्ल के सुअर आदि पशुओं का पालन-पोषण, इनके होने वाले रोग तथा प्राथमिक चिकित्सा संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान आदि की विशेष जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण अवधि 40 दिनों की होगी। जिसमें प्रत्येक दिन डेढ़ घंटे का सत्र चलेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी छात्रों को प्रशिक्षित होने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। सरकार द्वारा पशु मित्र एवं पशु सहेली के पद पर नियुक्ति मामले में इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र एवं जानकारी बहुत ही कारगर साबित होगा। इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मुर्गा, मछली एवं सुअर पालन के लिये बैंक से ऋण तथा सरकार से अनुदान में सहयोग प्रदान करेगा।
08 मई से डिग्री कॉलेज में पशुओं के पालन व रोगों से बचाव का दिया जायेगा प्रशिक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं