सुपौल। वासंती नवरात्रि एवं श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर बाबा रामदास दास ठाकुरबाड़ी में नौ दिवसीय संगीतमय झांकी व श्रीराम कथा का आयोजन 15 से 23 अप्रैल तक प्रतिदिन 04 बजे अपराह्न से आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते मेला मंत्री श्रीराम जन्मोत्सव समारोह समिति के नलिन जायसवाल ने बताया कि सभी शहरवासी, श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधार कर कथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बनें। बताया कि कथा के प्रथम दिवस ग्रंथ महिमा, नाम महिमा, शिव चरित्र, द्वितीय दिवस शिव विवाह, तृतीय दिवस श्रीराम जन्मोत्सव प्रसंग, चतुर्थ दिवस धनुष यज्ञ, पंचम दिवस श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग, षष्टम दिवस वनवास केवट प्रसंग, सप्तम दिवस भरत चरित्र, अष्टम दिवस पंचवटी शबरी चरित्र, नवम दिवस हनुमान चरित्र एवं श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।
नौ दिवसीय संगीतमय झांकी के साथ श्रीराम कथा का होगा आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं