Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

खेलो इंडिया के सलेक्शन ट्रायल के रवाना हुए सुपौल के 17 खिलाड़ी, ट्रायल में चयन होने पर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मिलेगा मौका



सुपौल। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंप्लेक्स पटना में 20 व 21 अप्रैल को आयोजित खेलो इंडिया के सलेक्शन ट्रायल के लिए सुपौल जिला एथलेटिक्स संघ से पंजीकृत कुल 17 खिलाड़ियों का दल पटना के लिये प्रस्थान किया। दल में बालक वर्ग से सुपौल के रोहित कुमार भारती, शिव भारती, ओम कुमार, सुयश कुमार, आर्यन राज, आशीष कुमार, अंकुश झा, मो उस्मान, महबूब, वीरपुर के आदित्य कुमार, कन्हैया कुमार, राजवीर कुमार, मो अकबर, अजय कुमार समेत बालिका वर्ग से वीरपुर की रिया सिंह, श्रुति रंजन व पिपरा की मनीषा कुमारी शामिल थे। सभी खिलाड़ियों ने अपने चयन के लिए आयोजित की गयी बैटरी टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट एवं इवेंट टेस्ट को बेहतरीन रूप से कम्प्लीट किया और चयनकर्ता के सामने सुपौल जिले से जबरदस्त दावेदारी पेश की। मालूम हो कि शुक्रवार को ही यह टीम सुपौल से पटना के लिए प्रस्थान की थी। टीम रवाना होने से डॉ शांतिभूषण, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश झा, रगबी संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा एवं राजीव कुमार ने सभी खिलाड़ियों का हौसले को बढ़ाते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश झा ने बताया कि इस खेलो इंडिया के ट्रायल में अंतिम रूप से चयनित होने वाले खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आवासीय खेल प्रशिक्षण, शिक्षा व अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी। बताया कि यह इस जिले के लिए खुशी की बात है। इस 17 सदस्यों की टीम सुपौल जिला एथलेटिक्स टीम प्रभारी सह खेल प्रशिक्षक विकास कुमार, टीम कोच मो जिब्राइल, टीम मैनेजर मुकेश कुमार के नेतृत्व में सुपौल स्टेशन से टीम पटना के लिए विदा हुई।

कोई टिप्पणी नहीं