Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रग्बी खिलाड़ी अंशु का नेशनल रग्बी चैंपियनशिप के लिए फिर से हुआ चयन, जिलावासियों में खुशी



सुपौल। सुपौल जिले की रग्बी खिलाड़ी अंशु का चयन रग्बी नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सुपौल रग्बी संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया कि विगत 10 अप्रैल से दरभंगा में राज्य स्तरीय रग्बी कैंप लगाया गया था। जिसमें सुपौल की अंशु कुमारी को शामिल किया गया था। कैंप में अंशु के बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर अंशु का चयन पुणे में 23 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले अंडर-19 रग्बी नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार रग्बी टीम के लिए हुआ है। बिहार टीम पटना से पुणे के लिए प्रस्थान हुई है। अंशु के बिहार रग्बी टीम में चयनित होने पर रग्बी संघ के सचिव तरुण झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार राज्य रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति का आभार व्यक्त किया है। कहा कि अंशु पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रग्बी में सुपौल का नाम ऊंचा किया है। फिर से अंशु भारतीय टीम में चयनित हो, ऐसी आशा है। अंशु के पिता पवन कुमार फिर से बिहार टीम में चयनित होने पर बिहार रग्बी संघ एवं जिला रग्बी संघ का आभार व्यक्त किया। अंशु के चयन पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा, उपाध्यक्ष डॉ शांतिभूषण, अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ, फुटबॉल संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह, संजय झा, भोला यादव, अशोक यादव, दीपिका झा, संजय राम, विश्विजय कुमार, अभय शंकर झा, नयन नाथ झा, विकास कुमार, दिनेश कुमार, राजा मुराद, मो जिब्राइल, मनीषा कुमारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं