सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी पंचायत भवन परिसर में रविवार को मुखिया राजेश कुमार की अध्यक्षता तथा त्रिवेणीगंज बीडीओ अभिनव कुमार झा की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पंचायत प्रतिनिधि, स्वच्छता कर्मी, जीविका दीदी समेत आस-पास के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ श्री झा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में हर एक मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी नागरिकों को अपना बहुमूल्य मत देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। कहा कि मतदाता देश के विकास का एक अहम कड़ी है, जो पांच वर्षों के लिए देश की कमान अपने चुने हुए प्रतिनिधि के हाथों में सौंपता है। स्थानीय मुखिया श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वोट अवश्य करें तथा लोगों से खुद मतदान करने के अलावे अपने आस-पड़ोस के लोगों से मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में प्रखंड समन्यवक विद्यासागर पंडित, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार सुमन, उप मुखिया संजीव कुमार, बासदेव साह, मनोज साह, रामेश्वर मेहता, मुलायम कुमार, तारणी शर्मा, रामाशंकर पांडेय आदि मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज : सभी नागरिकों को अपना बहुमूल्य वोट देकर करना चाहिये अपने कर्तव्य का निर्वहन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं