सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली चैती दुर्गा मंदिर में मंगलवार को महाअष्टमी की पूजा धूमधाम से की गयी। बडी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन एवं पूजन किये। संध्या काल में भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें माता की विशेष पूजा अर्चना की गई। महाआरती में जिला मुख्यालय सहित आसपास के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन समिति के बेहतर व्यवस्था को लेकर भीड़ रहने के बावजूद श्रद्धालुओं को माता की पूजा अर्चना करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हुई। मंगलवार को दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिला मुख्यालय में एक ही मंदिर में चैती दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।
धूमधाम से मनाया जा रहा चैती दुर्गा पूजा, संध्या में हुआ भव्य आरती
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं