सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन नरपतपट्टी बीओपी के जवान और रतनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से 450 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। कागजी कार्रवाई के बाद जब्त शराब को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पीलर संख्या 219/30 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत सूचना को रतनपुरा थाना पुलिस के साथ साझा किया गया और तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। उपनिरीक्षक रणवीर सिंह के नेतृत्व में अन्य तीन कार्मिक एवं रतनपुर पुलिस के दो कार्मिकों का गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित स्थान पर गश्त दल सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद गश्त दल द्वारा देखा कि दो व्यक्ति नाव में कुछ समान लिए नेपाल प्रभाग से भारत में प्रवेश कर स्पर संख्या 17.175 किमी के किनारे नाव से समान उतार रहे हैं। तस्कर गश्त दल को देखते ही समान छोड़ कर नदी के रास्ते नेपाल प्रभाग की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद गश्त दल ने बोरी में रखे सामान की विधि पूर्वक तलाशी ली। तलाशी के दौरान नेपाली शराब दिलवाले की 450 बोतल प्राप्त हुई। जिसे गश्त दल द्वारा जब्त किया गया।
वीरपुर : नेपाल से लेकर आ रहे 450 बोतल नेपाली शराब जब्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं