सुपौल। सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में रामनवमी के मौके पर रामलीला का आयोजन किया गया। इस आयोजन को कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित किया था। रामलीला का निर्देशन 23 बैच के छात्र युवराज सिंह एवं 20 बैच के छात्र गौरव सिंह के नेतृत्व में हुआ। रामलीला में भाग लेने वाले अन्य छात्रों में सुमन, प्रशांत, आयुष, प्रिंस, सिद्धार्थ, हरेराम, राहुल, रामप्रवेश, सोनम, कुलवंत, सनी एवं विवेक थे। बीते दो दिन 17 एवं 18 अप्रैल को कलाकारों ने रामायण के सारे कांडों को संक्षेप में दिखाया। प्रधानाचार्य डॉ आच्युतानंद मिश्रा ने बताया कि इस रामलीला के माध्यम से हमने समाज को यह संदेश दिया कि जीत हमेशा सत्य, धैर्य, विनम्रता और मर्यादा की ही होती है। त्याग और समर्पण से मनुष्य का जीवन सफल और महान होता है। इस आयोजन के कल्चरल क्लब के इंचार्ज प्राध्यापक डॉ चंद्रशेखर के समर्पण और नेतृत्व के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। उनके नेतृत्व में कल्चरल क्लब ने सामाजिक संदेश को संबोधित करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया। वहीं कल्चरल क्लब के संयुक्त इंचार्ज प्राध्यापिका अमृता प्रसाद के उत्कृष्ट सहयोग के लिए कल्चरल क्लब उनकी सराहना की। उनका योगदान इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण था। कल्चरल क्लब के अध्यक्ष सुरज सिंह के उत्कृष्ट नेतृत्व और संघर्ष के लिए भी प्राचार्य ने सराहना की है। बताया कि उनका प्रेरणादायक साहस और रामलीला के इस आयोजन में उनका महत्वपूर्ण योगदान हमेशा याद रहेगा। इस आयोजन में हमारी संस्कृति और मनोवैज्ञानिक रूप से हमारे सकारात्मक आचरण पर प्रभाव हो इसे केंद्र में रखा गया था। इस तरह के आयोजन लोगों का आकर्षण भी बटोरते हैं, सौहार्द्र को बढ़ावा देते हैं।
सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में रामनवमी के मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया रामलीला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं