सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव में गुरुवार को अगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गया। वहीं एक किराना दुकान का गुमटी भी आग की चपेट में आ जाने से उसमें रखा हजारों का सामान सहित नगद जल गया। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना 112 एवं अग्निशामक को दी गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पांच घर जलकर खाक हो गया। गृहस्वामी दीनापट्टी पंचायत के सखुआ वार्ड नंबर एक निवासी मसोमात सुबेदा खातून ने बताया बिजली की शॉर्ट-सर्किट एक घर में आग लग गई। देखते-देखते पांच घर एवं एक किराने की गुमटी में आग लग गई। ग्रामीण भी पहुंचे। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। बाद में 112 पुलिस की गाड़ी एवं दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में नजबून खातून का दो घर तथा सुबेदा खातून का तीन घर सहित किराना दुकान जलकर राख हो गया। घर में रखा कपड़ा जेवर अनाज सहित लाखों मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गई है।
पिपरा : शॉट-सर्किट से लगी आग में पांच घर जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं