सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार की देर रात्रि अचानक एक आवासीय घर में आग लग गयी। जिससे एक परिवार बेघर हो गये। इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का सामान सहित अनाज कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। अग्निपीड़ित बेचनी देवी ने बताया कि देर रात वे लोग सो रहे थे। अचानक घर में आग लग गयी। लहलहाती आग को देख वो लोग हल्ला किया। जिसके बाद आस-पास की ग्रामीण हल्ला और आग लगते देख घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने थाना को भी सूचना किया। लेकिन दमकल के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक घर का सामान धू-धू कर जल कर राख हो गया। पीड़िता ने बताया कि अगलगी की इस घटना में उसके मवेशी, अनाज, कपड़ा सहित 10 हजार रूपये नगद जल गया। इस अगलगी में 60 हजार से अधिक के सामानों की क्षति पहुंची है। पीड़िता थाना सहित अंचल को अगलगी की घटना की लिखित सूचना कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
छातापुर : देर रात अचानक घर में लगी आग, 60 हजार के संपत्ति का हुआ नुकसान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं