सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरुकता और वीटीआर से संबंधित 05 पंचायत लाउढ़, वीणा, करिहो, एकमा व चैनसिंहपट्टी के जीविका सीएम,...

सुपौल। लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरुकता और वीटीआर से संबंधित 05 पंचायत लाउढ़, वीणा, करिहो, एकमा व चैनसिंहपट्टी के जीविका सीएम, स्वच्छता सुपरवाइजर, विकास मित्र के साथ संयुक्त रूप से समीक्षात्मक बैठक की गई। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी ने प्रत्येक पंचायत के कर्मियों से ऐसे मतदाताओं की संख्या, जो अपने गांव में रह रहे हैं, उनकी जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी कर्मियों को टीम बनाकर उन मतदाताओं से डोर टू डोर संपर्क कर मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। बीडीओ के द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के बारे में भी सभी कर्मियों को जानकारी दी गई। सभी वोटर्स को मतदाता पर्ची प्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन अगले 10 दिनों में कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया। कहा कि मतदता पर्ची वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को देने की बात कही। बैठक में जीविका बीपीएम, सीसी, सीएम, स्वच्छता पर्यवेक्षक, विकास मित्र तथा जीविका दीदी शामिल थी।
कोई टिप्पणी नहीं