Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

हाइवा से टकराकर बाइक सवार हुआ जख्मी, तत्काल नहीं मिला एंबुलेंस, मनमानी पर निजी चालक को परिजनों ने पीटा



  • एसएच-91 पर घीवहा सीमा चौक के समीप की घटना, मौके से हाइवा को पुलिस ने लिया कब्जे में 


सुपौल। एसएच-91 पर घीवहा सीमा चौक के समीप सोमवार की देर संध्या हाइवा से बाइक की टक्कर में सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी युवक को आनन-फानन में बाइक पर लादकर सीएचसी छातापुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा वार्ड नंबर पांच निवासी चलित्तर यादव  के पुत्र रुपेश कुमार यादव के रूप में हुई है जो त्रिवेणीगंज से घर लौट रहा था। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन मौके पर तत्काल एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण जख्मी युवक के परिजन इधर-उधर भटकते रहे। 



इस बीच अस्पताल परिसर में खड़े निजी एंबुलेंस चालक को ढूंढ कर लाया गया जिसे जख्मी को नेपाल के विराटनगर ले जाने को कहा गया। लेकिन निजी एंबुलेंस चालक गंभीर मरीज को विराटनगर ले जाने के लिए राजी नहीं हुआ। परिजनों की ओर से लगातार गुहार लगाने के बावजूद जब निजी एंबुलेंस चालक जख्मी को नेपाल ले जाने हेतु राजी नहीं हुआ तो परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चालक की जमकर धुनाई कर दी। गणीमत रहा कि हंगामा के दौरान सीएचसी परिसर में मौजूद थाना चौकीदार रमेश कुमार के बीच-बचाव के कारण चालक को अस्पताल के एक कमरे में बंद कर उसे ग्रामीणों के आक्रोश से बचाया जा सका।

 इस बीच किसी ने छातापुर पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया। इस दौरान जख्मी को सरकारी एंबुलेंस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया जो फिलवक्त पटना में उपचाराधीन बताया जा रहा है। इधर, अस्पताल में मामला शांत करा पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हुई और स्थल पर खड़े हाइवा को कब्जे में लेकर थाने लाई है।

कोई टिप्पणी नहीं