सुपौल। जिले के टॉप 10 में शुमार अपराधी मो सबीर को पिपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव नि...
सुपौल। जिले के टॉप 10 में शुमार अपराधी मो सबीर को पिपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी मो मजीर के पुत्र मोहम्मद सबीर पर पिपरा थाना सहित कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है। पिपरा थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मो सबीर पिपरा थाना कांड संख्या 86/23 में वांछित फरार अभियुक्त था। जिसे सोमवार को पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामनगर चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। मो सबीर सिंहेश्वर थाना कांड संख्या 234/20, 247/20 व 264/20, गम्हरिया थाना कांड संख्या 204/22 में भी वांछित था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद सबीर के अलावा विभिन्न कांडों में वांछित अपराधी पिपरा थाना क्षेत्र के चिल्कापट्टी निवासी रामेश्वर कुमार मेहता तथा राजापुर निवासी संजीत सदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं